Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Left Sidebar

TO-LEFT

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

कटनी - ख़ाली पड़े भू खण्डों पर बनाएंगे बड़े-बड़े शॉपिंग काम्प्लेक्स सस्ते दरों में उपलब्ध कराएंगे- श्रेया खंडेलवाल।

  MKD NEWS (कटनी)- आज कांग्रेस का जनसम्पर्क रफी अहमद किदवई वार्ड 16 की कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता श्रीवास के साथ खेर माई मंदिर में पूजन अर्चन...

 


MKD NEWS (कटनी)- आज कांग्रेस का जनसम्पर्क रफी अहमद किदवई वार्ड 16 की कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता श्रीवास के साथ खेर माई मंदिर में पूजन अर्चन कर प्रेम नगर,अयोध्या बस्ति,में सघन जनसम्पर्क किया इसके बाद शाम को राम मनोहर लोहिया वार्ड 5 के प्रत्याशी राहुल पटेरिया के साथ और वार्ड जय प्रकाश क्रमांक 10 की  प्रत्याशी पूर्व पार्षद मंजू निषाद के साथ आदर्श कालोनी तरफ डोर टू डोर संपर्क कर कांग्रेस को वोट करने की अपील की। जन संपर्क दौरान पत्रकारों से  बातचीत में  कांग्रेस प्रत्याशी ने साफ कहा जनता एक मौका दे हम बताएँगे शहर का विकास कैसे किया जाता हैं। श्रेहा खंडेलवाल ने कहा जनता कांग्रेस का बचन पत्र पढ़े और सँभाल कर रखे हम आपने बचन पत्र के साथ जनता के सामने है।

 महापौर प्रत्याशी श्रेहा ने कहा गया स्वच्छता के नाम पर जनता पर थोपे गए अधिरोपित स्वच्छता शुल्क मांग माफ करेंगे।



सम्पति और जलकर में लगने बाले चक्रबृद्धि को खत्म करेंगे।  भवन अनुज्ञा ब नक्शा पास कराने की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाएगा। नगर निगम की खाली पड़ी बेशकीमती जमीनों पर जिन पर कथित भू माफियो की निगाहे जमा है इन पर बड़े बड़े शॉपिंग काम्प्लेक्स बनाये जाएंगे और कम से कम कीमत में युवा बेरोजगारों को उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही नगर निगम में *नए पदों का सृजन कर युवाओ को रोजगार दिलाने का सार्थक प्रयास किया जाएगा। *नगर निगम द्वारा संचालित स्कूलों को हाईटेक किया जाएगा कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रेहा ने पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए कहा कांग्रेस को शासन करना और  बचन निभाना आता हैं ।

शहर की जनता का जिस प्रकार हमे स्नेह और दुलार मिल रहा हैं उससे ये तय है कटनी में कांग्रेस को बहुमत मिलना तय है। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस जन महिला नेत्री युवा साथी साथ चल रहे थीं।

No comments