Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Left Sidebar

TO-LEFT

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

कटाये घाट पहुच कर श्रेहा हुई भावुक,कहा क्या दुर्दशा बना रखी है जीवन दायनी नदी की।

  MKD NEWS (कटनी)- जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस महापौर प्रत्याशी श्रेहा खंडेलवाल जब  कटाये घाट पहुँची तो जरा भावुक हो गई, श्रेहा कहा मुझे  मेर...

 


MKD NEWS (कटनी)- जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस महापौर प्रत्याशी श्रेहा खंडेलवाल जब  कटाये घाट पहुँची तो जरा भावुक हो गई, श्रेहा कहा मुझे  मेरा बचपन याद आ गया  जब हम कटाये घाट मेले के लिए कितने उत्सुक रहते थे मेले में जाने के लिए स्कूलों के बच्चों का कम्पटीशन होता था हप्तों स्कूलों में तैयारी होती थी मुझे अच्छे से याद है वो समय के सी एस स्कूल की  लांवा मेडम ,बरिष्ट कवि स्व प्रकाश प्रलय जी ,मनोज जी जैसे अन्य सामाजिक मंचो से जुड़े हम सबके मार्गदर्शक गुरुजन सब मिल कर मेले में नित प्रति कुछ न कुछ कार्यक्रम अयोजित कराते थे और हम बच्चों का लगतार उत्साह बर्धन करते थे कटनी शहर का एक  कटाये घाट सुरम्य पार्क ,जिसमे मिनी चिड़िया घर भी हुआ करता था कहा गया वो सब ? कभी सोचा आप ने शायद नही ! क्योंकि हमारा शांत प्रिय शहर अब ओछी राजनीति का शिकार हो गया है। भाजपा और भाजपा सरकार के नुमाइंदों ने सिर्फ अपना विकास किया है शहर का नही दुर्दशा का दंश झेलता ये शहर आज भी पीड़ा से द्रवित हैं ।  इससे पूर्व महापोर प्रत्याशी श्रेहा ने अमकुही में आयोजित भंडारे में भी हिस्सा लिया। वहाँ वरिष्ट जनो के आशीर्वाद लिया।कांग्रेस ने संकल्प लिया है हम शहर को इस घोर नर्क से निजात दिलाएंगे उसके लिये हमें चाहिए आपका साथ हम पर भरोसा कीजिये हम शहर को एक पूर्ण विकसित शहर बनाने में कोई कसर नही छोड़ेंगे 
आज महापौर प्रत्याशी श्रेहा खण्डेलवाल ने आज द्वारका सिटी में एकत्रित होकर चन्दी की दफाई, नैंसी स्कूल,बरगवां, भूमिया टोला, गड्डा टोला,  वंशरूप वार्ड 29 के कांग्रेस प्रत्याशी अजय कोल ,मदन मोहन वार्ड  27 की कांग्रेस प्रत्याशी श्री मति दुर्गा बती कोल, नेहरू वार्ड 28 की प्रत्याशी श्री मति माया चौधरी, के साथ कटाये घाट मोड़ हनुमान जी मंदिर के पास से होते हुए डॉ विकास गुप्ता, बंधवा टोला, धायउ चक्की,क़ब्रिस्तान, सागर पुलिया,माधव नगर गेट, हाउसिंग बोर्ड,इंदिरा ज्योति कालोनी,इंड्रस्टील एरिया,की तरफ कांग्रेस जनो ने बड़ी संख्या में शामिल होकर जनसम्पर्क किया ।


No comments