Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Left Sidebar

TO-LEFT

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कटनी जिले से उनका बहुत पुराना संबंध है,भाजपा को प्रचंड बहुमद मिलेगा।

MKD NEWS - कटनी जिले में बीजेपी की महापौर प्रत्यासी ज्योति दीक्षित एवं समस्त 45 वार्डों के भाजपा पार्षद पद के प्रत्याशियों के समर्थन में विश...




MKD NEWS - कटनी जिले में बीजेपी की महापौर प्रत्यासी ज्योति दीक्षित एवं समस्त 45 वार्डों के भाजपा पार्षद पद के प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल बाइक रैली में शामिल होने पहुँचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कटनी जिले से उनका बहुत पुराना संबंध है। इस लिए वे मुख्यमंत्री शिवराज के साथ कटनी जिले में पहुँचा हूँ और यहां बीजेपी की प्रचंड बहुमद से जीत होगी।कटनी महापौर प्रत्यासी ज्योति दीक्षित एवं समस्त 45 वार्डों के भाजपा पार्षद पद के प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल बाइक रैली में शामिल होने पहुँचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की वाहन रैली में माधवनगर से शुरू हुई जिस रैली में भारी मात्रा में जनसैलाब देखने को मिला जहा जहा से वाहन रैली निकाली लोगो को भीड़ उस रैली में शामिल होती चली गई और वाहन रैली ने विशाल रैली का रूप ले लिया...मीडिया कर्मियों से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना था कि कटनी जिले से उनका पुराना नाता है और कटनी जिले के बीजेपी महापौर की प्रत्याशी की प्रचंड बहुमद स्व जीत होगी। बीजेपी महापौर प्रत्याशी ज्योति दीक्षित एवं समस्त 45 वार्डों के भाजपा पार्षद पद के प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल बाइक रैली माधवनगर बाबा नारायण शाह गेट से प्रारंभ होकर पीडब्ल्यूडी कॉलोनी से माधवनगर मेन बाजार से बॉम्बे होटल चौराहा में चौपाल सभा, ADM लाइन होते हुए ग्राम पंचायत चौराहा, शांतिनगर मुख्य मार्ग से होती हुई माधवनगर गेट बाइक रैली पहुंचेगी जिसके बाद यह वाहन रैली स्टेंशन चौराहे से रोड़ शो में प्रवर्तित हो बीच सड़क से होते हुए आज़ाद चौक में समाप्त हुई ।






No comments