Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Left Sidebar

TO-LEFT

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

विधायक संजय पाठक ने सोशल मीडिया के मध्यम से किया आग्रह,लोकतंत्र के महापर्व में बनें भागीदार,अधिक से अधिक करे मतदान।

  MKD NEWS :-  लोकतंत्र के महापर्व में वोट ही एक ऐसा अधिकार है, जिससे हम अपनी मनचाही सरकार चुनने में मदद कर सकते हैं। मतदान के दौरान एक-एक व...

 


MKD NEWS :-  लोकतंत्र के महापर्व में वोट ही एक ऐसा अधिकार है, जिससे हम अपनी मनचाही सरकार चुनने में मदद कर सकते हैं। मतदान के दौरान एक-एक वोट की कीमत होती है। इसलिए हम सभी को अपने मताधिकार का उपयोग कर ऐसे प्रतिनिधि को चुनना चाहिए, जो बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र का विकास कर सके। इसके लिए हमारा मतदान करना बहुत जरूरी है। यह बात विधायक संजय पाठक ने सोशल मीडिया के माध्यम से जिले के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने अधिकार को पहचानें और चुनाव के दौरान बिना किसी हिचक के अवश्य मतदान करें। बिना किसी लालच व खौफ वोट का करना आप का मौलिक अधिकार है।

सोशल मीडिया के माध्यम से विधायक संजय पाठक ने कहा कि मेरे घर कटनी नगर निगम में रहने वाले मेरे परिवार के सभी नागरिकों, बुजुर्गों माताओं, बहनों, युवाओं को प्रणाम करते हुए यह आग्रह करता हूँ कि नगर के विकास के लिए 13 जुलाई को जो मतदान रूपी महायज्ञ होने जा रहा है इसमें साकल्य रूपी कमल का बटन दबाकर विकास के महायज्ञ को पूर्ण सफलता प्रदान करें और भाजपा महापौर प्रत्याशी ज्योति दीक्षित की विजय के साथ मजबूत परिषद के लिए सभी 45 वार्डों से भाजपा पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनायें। 


केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भाजपा सरकार है, मध्य प्रदेश में सरकार है कमल की शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं, क्षेत्रीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा भाजपा कमल के हैं, क्षेत्रीय विधायक भाजपा के संदीप जायसवाल हैं, मैं आपका बेटा कमल से विधायक हूँ तो हमें नगर विकास के लिए भाजपा कमल को ही चुनना है। प्रयोग मत करिए भाजपा को ही चुनिए। कटनी को हमें नगर से महानगर की ओर अग्रसर बनाना हैं शहर का सर्वांगीण विकास करना है चारों तरफ पेरीफेरी का डेवलेपमेंट करना है रिंग रोड बनाना है बहुत सारे विकास के काम करने हैं ये सारी चीजे सरकार के सहयोग के बिना संभव नहीं है इसलिए भाजपा ने आपको बहन ज्योति दीक्षित के रूप में सुशिक्षित MSc, BEd, दो साल टीचर का कार्य किया है सामान्य परिस्थिति में रहने वाली दो बार से सर्वाधिक वोटों से जीतकर पार्षद के रूप में वार्ड विकास में अग्रणी रहीं है एसी महापौर प्रत्याशी को कमल का बटन दबाकर भारी मतों से आशीर्वाद देते हुए महापौर बनाइए और सारे भाजपा पार्षद प्रत्याशियों को भी जिताकर कर एक स्वच्छ और अच्छी सरकार नगर की बन सके आपसे यही आग्रह विनम्र अनुरोध करता हूँ कृपया नगर विकास में समझौता ना करें महापौर में भी कमल का बटन दबायें और पार्षद में भी कमल का बटन दबायें। आप सबको प्रणाम बहुत बहुत धन्यवाद।

No comments