MKD NEWS (कटनी)- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की लोकप्रिय प्रत्याशी श्रेहा रौनक खंडेलवाल ने आज अपना चुनावी जनसम्पर्क दीनदयाल उपाध्याय वार्ड...
MKD NEWS (कटनी)- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की लोकप्रिय प्रत्याशी श्रेहा रौनक खंडेलवाल ने आज अपना चुनावी जनसम्पर्क दीनदयाल उपाध्याय वार्ड 17 की कांग्रेस प्रत्याशी निशा मिश्रा , डॉ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड 36 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय गोरा,रामकृष्ण परमहंस वार्ड 34 की कांग्रेस प्रत्याशी रत्ना यादव के साथ सुबह साढ़े 7 बजे से राहुल बाग से प्रारंभ कर दुवे कालोनी, सोमनाथ मंदिर में माथा टेकते हुए मंगल नगर,डॉ पाठक गली,छोटी खरहनी,शनि मंदिर,ब्राह्मण बस्ति, की तरफ सघन जनसम्पर्क करते हुए प्रत्येक मतदाता के घर घर मे दस्तक दी । तो कुछ समय का विश्राम लेकर कांग्रेस ऊर्जावान प्रत्याशी श्रेहा खंडेलवाल अपनी महिला शक्ति और कांग्रेस जवाज़ साथियो के साथ वार्ड 36 के आयुध निर्माणी गेट पहुच कर आम जन मानस से मिली यहाँ बजरिया,सुभाष वार्ड में मतदाताओं के घर घर जाकर अपनी बात रखी। इस दौरान कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रेहा खंडेलवाल ने उपस्थित जन समुदाय से बातचीत में कहा पिछले 10 सालों से भाजपा नगर की सत्ता में बैठी थी तो भी शहर के विकास में भाजपा का योगदान शून्य है। जबकि केंद्र से लेकर प्रदेश तक की सत्ता में भाजपा है ।इसके बाबजूद भी हमारा कटनी शहर विकसित न हो सका । उसकी बजह है कमल का फूल इस फूल ने हम सबको फूल बना कर रख दिया है इसलिए मौका है इसको कुचलने
कांग्रेस के साथ आइये हम आपको एक सुव्यवस्थित सुंदर शहर बना कर देंगे।
इस दौरान कार्यवाहक अध्यक्ष विक्रम खमपरिया,कारण सिंह चौहान,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमजान भारती, पंडित नागेश शर्मा,सरिता कटारें,शशि यादव,अशिमा गौड़,आशीष चतुर्वेदी,विकास दुबे,आकाश पटेल,सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
No comments