MKD NEWS - अपराधी के खिलाफ मध्यप्रदेश चल रही बुल्डोजर कार्यवाही के नाम पर कटनी जिला प्रशासन ने अपराधी का घर न तोड़ अपराधी की रिश्तेदार बुजुर्...
MKD NEWS - अपराधी के खिलाफ मध्यप्रदेश चल रही बुल्डोजर कार्यवाही के नाम पर कटनी जिला प्रशासन ने अपराधी का घर न तोड़ अपराधी की रिश्तेदार बुजुर्ग महिला के घर पर ही बुल्डोजर चला दिया और पीड़ित बुजुर्ग महिला तहसीलदार के पैर में फिर रोती बिलखती हुई गिड़गिड़ती रही।
जिला प्रशासन के अधिकारी बुल्डोजर ले नगर निगम के अधिकारी पुलिस बल के साथ आधारकाप के सावरकर वॉर्ड निवासी निराश बाई नामक बुजुर्ग महिला के घर पहुँच अचानक घर का समान बाहर फेंकने लगे तो रोते बिलखते हुए बुजर्ग महिला तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव के पैरों में गिर गई और यह कहती रही कि यह कोई अपराधी का घर नही है इस घर के सभी कागज़ात उसके नाम है इस घर मे कोई भी रवि निषाद को कोई अपराधी नही रहता है। लेकिन तहसीलदार व एसडीएम व निगम प्रशासन बुजर्ग महिला निराशा बाई की एक न सुनी और उसे जबरन घर से बाहर निकाल उसके घर का पूरा समान बाहर फेंक दिया और घर पर बुल्डोजर चला घर को ज़मीदोज़ कर दिया गया।
पीड़ित निराशा बाई ने आरोप लगाते हुए बताया कि कल रात नगर निगम के लोग द्वारा उनके पड़ोसियों को रवि निषाद के नाम एक नोटिस दिया था और सुबह होते ही उनके घर एसडीएम तहसीलदार व कोतवाली पुलिस बल के साथ नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता बुल्डोजर लेकर पहुँच गया और उसे घर से जबरन बाहर निकाल उसके घर का पूरा सामान बाहर फेंक घर पर बुल्डोजर चला ज़मीदोज़ कर दिया जो कि वह तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव से गुजारिश करती रही कि जिस घर को वह तोड़ रहे है वह घर रवि निषाद का नही है रवि निषाद उनका पोता है और वह अपने माता पिता के साथ किसी अन्य जगह में निवास करता है...गिरजा बाई ने यह भी बताया कि वह तहसीलदार के कदमों में गिर कई बार गुजारिश करती रही कि वह घर के कागजर देख ले की यह घर अपराधी रवि निषाद का नही है इस घर का मालिक उसके नाम पर है लेकिन अधिकारियों पीड़ित निराशा बाई के एक न सुने और घर पर बुल्डोजर चला ज़मीदोज़ कर दिया।
No comments