Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Left Sidebar

TO-LEFT

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

तहसीलदार के कदमो में बुजर्ग रोती बिलखती रही, जिला प्रशासन ने अपराधी के घर की जगह बुजुर्ग के घर पर चला दिया बुल्डोजर!

MKD NEWS - अपराधी के खिलाफ मध्यप्रदेश चल रही बुल्डोजर कार्यवाही के नाम पर कटनी जिला प्रशासन ने अपराधी का घर न तोड़ अपराधी की रिश्तेदार बुजुर्...



MKD NEWS - अपराधी के खिलाफ मध्यप्रदेश चल रही बुल्डोजर कार्यवाही के नाम पर कटनी जिला प्रशासन ने अपराधी का घर न तोड़ अपराधी की रिश्तेदार बुजुर्ग महिला के घर पर ही बुल्डोजर चला दिया और पीड़ित बुजुर्ग महिला तहसीलदार के पैर में फिर रोती बिलखती हुई गिड़गिड़ती रही।


जिला प्रशासन के अधिकारी  बुल्डोजर ले नगर निगम के अधिकारी पुलिस बल के साथ आधारकाप के सावरकर वॉर्ड निवासी निराश बाई नामक बुजुर्ग महिला के घर पहुँच अचानक घर का समान बाहर फेंकने लगे तो रोते बिलखते हुए बुजर्ग महिला तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव के पैरों में गिर गई और यह कहती रही कि यह कोई अपराधी का घर नही है इस घर के सभी कागज़ात उसके नाम है इस घर मे कोई भी रवि निषाद को कोई अपराधी नही रहता है। लेकिन तहसीलदार व एसडीएम व निगम प्रशासन बुजर्ग महिला निराशा बाई की एक न सुनी और उसे जबरन घर से बाहर निकाल उसके घर का पूरा समान बाहर फेंक दिया और घर पर बुल्डोजर चला घर को ज़मीदोज़ कर दिया गया।


पीड़ित निराशा बाई ने आरोप लगाते हुए बताया कि कल रात नगर निगम के लोग द्वारा उनके पड़ोसियों को रवि निषाद के नाम एक नोटिस दिया था और सुबह होते ही उनके घर एसडीएम तहसीलदार व कोतवाली पुलिस बल के साथ नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता बुल्डोजर लेकर पहुँच गया और उसे घर से जबरन बाहर निकाल उसके घर का पूरा सामान बाहर फेंक घर पर बुल्डोजर चला ज़मीदोज़ कर दिया जो कि वह तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव से गुजारिश करती रही कि जिस घर को वह तोड़ रहे है वह घर रवि निषाद का नही है रवि निषाद उनका पोता है और वह अपने माता पिता के साथ किसी अन्य जगह में निवास करता है...गिरजा बाई ने यह भी बताया कि वह तहसीलदार के कदमों में गिर कई बार गुजारिश करती रही कि वह घर के कागजर देख ले की यह घर अपराधी रवि निषाद का नही है इस घर का मालिक उसके नाम पर है लेकिन अधिकारियों पीड़ित निराशा बाई के एक न सुने और घर पर बुल्डोजर चला ज़मीदोज़ कर दिया।




इस मामले में जब एडीएम प्रिया चंद्रावत से मीडिया कर्मियों ने पूछा कि यह कार्यवाही किन आधारों पर को गई है तो वह पहले यह कहती रही कि यह घर रवि निषाद का है और रवि के खिलाफ कई संगीन  मामले दर्ज है जिस वजह से घर पर बुल्डोजर चलाया गया है ..वही जब मीडिया कर्मियों ने दूसरा सवाल एसडीएम से किया कि जो घर तोड़ा गया है उस घर के कागजात यह बता रहे है कि यह घर अपराधी रवि निषाद का नही है वह अपने आप को बचाते हुए कहा कि इस घर का नक्सा पास नही था इस लिए घर तोड़ा गया साथ ही बगल में खड़े तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव मीडिया कर्मियों पर ही सवाल पर भड़क गए और यह कहते रहे कि जो भी कार्यवाही हो रही है उसके लिए नगर निगम प्रशासन से पूछे य पुलिस प्रशासन से और भागते नजर आए। 



No comments