MKD NEWS :- जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में 12 मार्च 2022 दिन शनिवार को नेशनल लोक अदालत क...
MKD NEWS :- जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में 12 मार्च 2022 दिन शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन नगर निगम कार्यालय सहित जोन कार्यालय क्रमांक 1 बस स्टेण्ड ऑडिटोरियम परिसर, जोन कार्यालय क्र. 2 दुर्गा चौक खिरहनी आंगनबाडी भवन, जोन कार्यालय क्र. 4 माधवनगर उपकार्यालय के साथ ही बाजार क्षेत्र सुभाष चौक में प्रातः 10ः00 से किया जाना है।
नेशनल लोक अदालत शिविरों के दौरान वर्ष 2020 -2021 तक सम्पत्तिकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर सरचार्ज 50 हजार रूपये तक बकाया हो उसकमें 100 प्रतिशत व 1 लाख तक बकाया में 50 प्रतिशत तथा 1 लाख से अधिक बकाया पर 25 प्रतिशत तक छूट दी जावेगी। जलकर के 10 हजार रूपये बकाया होनें पर 100 प्रतिशत, 50 हजार तक बकाया होने पर 75 प्रतिशत एवं 50 हजार से अधिक बकाया पर 50 प्रतिशत तक छूट शासन निर्देशानुसार अधिभार मे प्रदान की जावेगी।
No comments