कटनी (मध्यप्रदेश) - यूथ फेस्टिवल ऑफ कटनी के ऐतिहासिक रंगारंग आयोजन में झूमे हजारों श्रोता। - पॉप सिंगर जय मानस, सिंगर मधुर शर्मा की सुमधु...
कटनी (मध्यप्रदेश)
- यूथ फेस्टिवल ऑफ कटनी के ऐतिहासिक रंगारंग आयोजन में झूमे हजारों श्रोता।
- पॉप सिंगर जय मानस, सिंगर मधुर शर्मा की सुमधुर गीतों ने समा बांधा,
- बॉलीबुड सितारों की आकर्षक प्रस्तुति।
- सायना हिल्स कटनी में पूर्व मंत्री व विजयराघवगढ़ के विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक के पुत्र यश पाठक के जन्मदिवस पर हजारों लोगों का छलका आपार उत्साह।
MKD NEWS (विकास बर्मन) :- सायना हिल्स कटनी में पूर्व मंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक के सुपुत्र युवा नेता यश पाठक के जन्मदिवस पर जिले भर के हजारों लोगों ने अपार उत्साह के बीच यश पाठक को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी।
सक्रिय युवा नेता यश पाठक के जन्मदिवस पर सायना हिल्स में यूथ फेस्टिवल ऑफ कटनी का विराट आयोजन किया गया जिसमें बॉडीबुड के संगीत के पॉप सिंगर जयमानस सिंगर मधुर शर्मा कनाडा में धूम मचाने वाले सिंगर हरमनराज एवं फेमस वायरस ने अपनी शानदा आकर्षक प्रस्तुति से हजारों लोगों को थिरकने के लिये मजबूर कर दिया। इसके पहले युवाओं के बीच यश पाठक ने वृद्धाश्रम अनाथ आश्रम जाकर एवम अपने पिता संजय पाठक के समक्ष केक काट कर अपना जन्मदिवस मनाया । अपार जनसमुदाय ने गीत संगीत व रंगारंग आतिशबाजी भरपूर लुत्फ उठाया। युवा थीम को लेकर आयोजित इस शो में हजारों युवाओं ने सहभागि निभायी
सायना हिल्स कटनी में पूर्व मंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक के सुपुत्र युवा नेता यश पाठक के जन्मदिवस पर एक्टर आशुतोष राणा भी पहुँचे थे उन्हीने पूरे पाठक परिवार के साथ यश पाठक के जन्म दिवस शामिल हुए और यस पाठक को बधाइयां दी। युवा नेता यश पाठक ने कहा कि युवाओं को लेकर मान्यता है कि जिस देश के पास जितनी युवा शक्ति होती है उसकी क्षमताओं को उतना ही व्यापक माना जाता है। आज भारत का युवा वैश्विक समृद्धि के कोड लिख रहा है। पूरी दुनिया के यूनिकॉर्न इकोसिस्टम में भारतीय युवाओं का जलवा है। इसी युवाओं की ऊर्जा को बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा।
उन्होंने कहा कि युवा शक्ति में समर्पणता और इच्छाशक्ति और भारतीय संस्कृति संंस्कार से परिवार समाज और देश में एक अलख जागेगी। यश पाठक ने कहा कि युवा पूरी तटस्थता के साथ अपने निर्धारित लक्ष्य को तय करें और उसी दिशा में अथक परिश्रम करें जिससे भावी नींव मजबूत होगी। सायना हिल्स में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में बडी संख्या में लोगों की उपस्थिति रहे।
No comments