- झारखंड से गिरफ्तार दो आरोपी से आधा किलो सोना के जेबरात सहित चांदी व नकदी बरामद - माधव नगर थाना क्षेत्र के एक ज्वेलर्स के यहां हुई थी सवा त...
- झारखंड से गिरफ्तार दो आरोपी से आधा किलो सोना के जेबरात सहित चांदी व नकदी बरामद
- माधव नगर थाना क्षेत्र के एक ज्वेलर्स के यहां हुई थी सवा तीन करोड़ की चोरी
- सेंधमारी करके दुकान में रखी तिजोरी को गैस कटर से काटकर चोरों ने वारदात को दिया था अंजाम
- पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर मामले का किया खुलासा
MKD NEWS:- कटनी में एक ज्वेलर्स के यहां हुई तीन करोड़ से अधिक की सनसनीखेज चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों से तकरीबन बीस लाख रुपए के जेवरात भी बरामद किए गए हैं । जिले के एसपी सुनील जैन ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया है । पकड़े गए दोनो आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं । हालांकि आठ आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर होना बताए जा रहे हैं । जिनसे चोरी की बड़ी तादाद में रिकवरी होना बाकी है ।
बीती 18-19 जनवरी की दरम्यानी रात चोरों ने माधव नगर के संगीता ज्वेलर्स में सेंधमारी कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था । गैस कटर से तिजोरी को काटकर चोर करीब छह किलो सोना और चांदी के आभूषण व नकदी ले उड़े थे । सवा तीन करोड़ की चोरी की बड़ी वारदात पुलिस के लिए एक चुनौती थी । पुलिस के आला अधिकारियों ने मौका ए वारदात का निरीक्षण किया और फोरेंसिक एक्सपर्ट , डॉग स्क्वायड और साइबर टीम सहित कई टीमों का गठन कर पतासाजी में जुट गई । संदिग्ध आरोपियों के तार नेपाल से भी जुड़ा होना पाया गया ।
घटना स्थल और शहर के सभी प्रमुख स्थानों मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को चेक किया गया । घटनास्थल व आरोपी गणों के संभावित स्थानों का साइबर सेल द्वारा बारीकी से तकनीकी अध्ययन किया गया । साथ ही घटना कारित करने में प्रयुक्त औजारों और घटना के प्रकार के आधार पर अन्य राज्यों की पुलिस की भी मदद ली गई । पुलिस अधीक्षक सुनील जैन के बताया कि पतासाजी के दौरान यह सूचना मिली की जिला साहिबगंज झारखंड के लोगों द्वारा नेपाली लोगों के साथ मिलकर चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है ।
पुलिस की एक टीम को जिला साहिबगंज झारखंड और एक टीम को नेपाल के लिए रवाना किया गया । सूचना की तस्दीक के बाद झारखंड के थाना राधा नगर स्थित पियारपुर पलाशगाछी से आरोपी हाशिम रजा और एक आरोपी खालिक शेख को न्यूजलपाईगुड़ी से गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से करीब आधा किलो सोने के जेवरात सहित चांदी के आभूषण व नगद भी बरामद किया है । हालांकि अभी भी आठ आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं और चोरी गए माल की बड़ी रिकवरी होना बाकी है ।
No comments