- मृत मिले तेंदुआ के शव का अंतिम संस्कार किया गया। - अंतिम संस्कार के दौरान वन विभाग के अधिकारी मौजूद। - वन परिक्षेत्र ढीमरखेड़ा के धनवाही क...
- मृत मिले तेंदुआ के शव का अंतिम संस्कार किया गया।
- अंतिम संस्कार के दौरान वन विभाग के अधिकारी मौजूद।
- वन परिक्षेत्र ढीमरखेड़ा के धनवाही के जंगल मे गश्ती के दौरान मिला था मृत तेंदुआ का शव।
MKD NEWS - कटनी के ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र धनवाही के जंगल में 25 तारिख की देर शाम मृत मीले तेंदुआ का शव पोस्टमार्टम के बाद आज आज दिनांक 27 जनवरी को वन अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराया गया।
कटनी जिले के स्लीमनाबाद वन विभाग के रेंजर अजय मिश्रा ने बताया कि 25 तारीख की देर शाम वन परिक्षेत्र ढीमरखेड़ा अंतर्गत गश्ती के दौरान धनवाही के जंगल में एक मृत तेंदुआ मिला था और इसकी जैसे ही वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली मौके पर बीट प्रभारी व उच्च अधिकारी डॉग स्कॉट की टीम के साथ मौके पहुँच जांच की गई... डॉग स्कॉट की टीम की मदद से दो संदेही आरोपियों को अरेस्ट कर पूछताछ की जा रही है..आज दिनांक 27 जनवरी को मृत तेंदुआ के पीएम के बाद अंतिम संस्कार किया गया।
No comments