Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Left Sidebar

TO-LEFT

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

शराब के दाम कम नहीं पेट्रोल-डीजल-दूध,गैस,सब्जी के दाम कम कीजिए।

  मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में मंजूर नई आबकारी(शराब) नीति के फैसले को वापस लिए जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के जिला अध...

 


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में मंजूर नई आबकारी(शराब) नीति के फैसले को वापस लिए जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा व उसके साथ कई पदाधिकारी कलेक्टर कार्यालय के गेट पर ज़ोरदार नारबेजी कर प्रर्दशन किया इसके अलावा कटनी जिले की हर गांव, गलियों, में बिक रही अवैध शराब,गांजा,स्मैक को बंद कराने बात भी जिला प्रशासन से की है।

MKD NEWS :-  मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 18-1-2022 को कैबिनेट की बैठक में मध्यप्रदेश सरकार में राज्य के लिए एक नई आबकारी(शराब) नीति को मंजूरी प्रदान कर दी गई हैं जो की 1 अप्रैल 2022 से पूरे प्रदेश में लागू हो जायेगी..कटनी जिले के आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय में ज़ोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि जहां एक ओर मध्यप्रदेश सरकार और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने मध्यप्रदेश की जनता से वादा किया था कि मध्यप्रदेश में नशे को बढ़ावा नही दिया जाएगा और मध्यप्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू करेगे, वहीं दूसरी ओर इस नई आबकारी नीति के माध्यम से पूरे प्रदेश की जनता, खासकर गरीबों को नशा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। नई आबकारी नीति जिसमे मध्यप्रदेश सरकार शराब पर लगने वाले टैक्स में भारी कमी कर रही है, जिससे प्रदेश के युवाओं को और गरीबों को शराब के नशे की लत के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 

आप पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश की नई आबकारी नीति में सरकार ने घर में शराब रखने की पुरानी लिमिट से भी 4 गुना अधिक शराब रखने की छूट प्रदान कर दी हैं, नई आबकारी नीति में होम बार(घर-घर शराब ठेके) लाइसेंस प्रदान करने की छूट प्रदान कर दी गई है, मध्यप्रदेश सरकार सभी विदेशी शराब ठेकों पर देशी शराब और सभी देशी शराब ठेकों पर विदेशी शराब बेचने की भी मंजूरी प्रदान कर दी हैं जिससे अघोषित रूप से 3600 से अधिक शराब की दुकान मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से एकाएक बढ़ जाएगी, नई आबकारी नीति में अब मॉल और एयरपोर्ट पर भी शराब की दुकान को मंजूरी प्रदान कर दी हैं जिसका परिणाम ये होगा कि जिन मॉल्स में हमारी महिलाएं,बहने अभी बिना डर के शॉपिंग करने जा सकती थी उन मॉल्स में भी शराब पीने वालो का जमावड़ा शुरू हो जाएगा और प्रदेश की महिलाएं और अधिक असुरक्षित महसूस करेंगी।

मध्यप्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति महिला विरोधी, महिलाओ के प्रति होने वाले अपराध,घरेलू हिंसा के मामले को बढ़ावा देने वाली, युवा विरोधी और प्रदेश के युवाओं को नशे की लत की और धकेलने वाली है, प्रदेश का युवा बेरोजगारी और मध्यप्रदेश सरकार की गलत नीतियों की वजह से गहरे अवसाद में हैं, आम आदमी पार्टी, मध्यप्रदेश सरकार से आप पार्टी मांग करती हैं की प्रदेश के युवाओं को शराब नहीं रोजगार दीजिए,शराब के दाम कम नहीं पेट्रोल-डीजल-दूध,गैस,सब्जी के दाम कम कीजिए।

आप पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा ने यह भी बताया कि कटनी जिले के छोटे से छोटे समस्त ग्रामों में शहर की गलियों में खुले आम शराब,गांजा,स्मैक की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है छात्र युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में है जिससे कटनी में नित नई घटनाएं हो रही है ग्रह अत्याचार अपराध बढ़ रहा है जिसका प्रमुख कारण यह नशा है जिसे तत्तकाल बंद कराकर कठोर कार्यवाही की जाए।

आज के प्रर्दशन व ज्ञापन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा,जिलाउपाध्यक्ष विनोद शर्मा,अफरोज अहमद,आफ़त लाल यादव,गुप्तेश्वर साहू,सुदामा इडनानी,रंजीत मौर्य,कृष्णकुमार कुशवाहा,रामसिया गुप्ता,सचिन चौधरी,अनिल चौधरी,सुरेश पांडेय,सुशील कुमार,मंगल कोल,सद्दू दहिया,अभिषेक बजाज आदि साथियों की उपस्थित रही।

No comments