- नीचे सडक से डरावना तो ऊपर खूबसूरत बना है पुल। - खतरनाक नहीं बल्कि सौंदर्यता का परिचायक साबित होगा मिशन चौक पुल। MKD NEWS :- कटनी जिल...
- नीचे सडक से डरावना तो ऊपर खूबसूरत बना है पुल।
- खतरनाक नहीं बल्कि सौंदर्यता का परिचायक साबित होगा मिशन चौक पुल।
MKD NEWS :- कटनी जिले का फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण पूर्णता की ओर है। फरवरी लास्ट तक पुल के कंम्पलीट होने की संभावना जतायी जा रही है। पुल में ऊपर से नीचे पैदल मुडवारा उतरने फुटपाथ भी बना है सीढियां भी बनेगी। बारिश का पानी निकासी के लिए ओव्हर फ्लो पाईप छोडे गये है नीचे जमीन तक पाईप फिटिंग्स ठेकेदार नहीं बल्कि निगम को करना है।
अभी रेलवे लाईन पर सडक की ढलाई का काम चल रहा है वहीं पुताई भी चल रही है खतरे के मद्देनजर पुल पर 5फीट प्लास्टिक की मोटी पट्टी लगेगी जिससे पुल पर खतरा न रहे और राहगीर ऊपर से न तो नीचे देख सके न ही कूद सके आवाज भी ऊपर की नीचे नहीं आयेगी।
वैसे देखा गया ऊंचाई अधिक होने से नीचे सडक से ऊपर देखने पर चौडाई कम नजर आती है मगर ऊपर सडक की साईज और किनारे बनी दीवार पर्याप्त नजर आयी। ऊपर चलने पर पुल से शहर की खूबसूरती की अनूठी झलक देखने मिलती है।
आज शहर के कुछ पत्रकार जिज्ञासा वश पुल में निर्माणाधीन स्थल तक का सफर किया और खतरे के अंदाजा को सिरे से नाकारा।
No comments