MKD NEWS - कटनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र महात्मा गांधी वॉर्ड संजय ट्रेडर्स के निवास पर जीएसटी की टीम ने दबिश दी है। जीएसटी टीम के घर पर...
MKD NEWS - कटनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र महात्मा गांधी वॉर्ड संजय ट्रेडर्स के निवास पर जीएसटी की टीम ने दबिश दी है। जीएसटी टीम के घर पर रखे कागजातों की जांच की जा रही। संजय ट्रेडर्स के मालिक प्रेमचंद्र जैन पेशे से कोल व्यापारी है।
कटनी व सतना जीएसटी टीम से सुबह के वक्त अचानक संजय ट्रेडर्स के मालिक के कोल व्यापारी प्रेमचंद्र जैन के घर पर दबिश दे घर पर रखे कागजातों व बिलो की जाँच की जा रही है। यह कार्यवाही बिना बिल के कोल का कारोबार किए जाने पर की गई हैं। कार्रवाई सुबह से लगातार जारी है।
No comments