Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Left Sidebar

TO-LEFT

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

मेसर्स केजी चौदहा फर्म पर जिला प्रशासन के दी दबिश

- खाद्य विभाग, कुठला पुलिस,प्रशानिक अधिकारियों ने मारा छापा - केरोसिन सप्लाई को लेकर प्रशासन ने मारा छापा - कुछ दिन पूर्व मेसर्स विजय प्रकाश...

- खाद्य विभाग, कुठला पुलिस,प्रशानिक अधिकारियों ने मारा छापा

- केरोसिन सप्लाई को लेकर प्रशासन ने मारा छापा

- कुछ दिन पूर्व मेसर्स विजय प्रकाश मिश्रा के पेट्रोल पंप पर मिले केरोसिन के संबंध में आज प्रशासन ने मेसर्स केजी चौदहा फर्म पर कर रही जांच...

MKD NEWS - कटनी जिले में पेट्रोलियम पदार्थों के ठिकानों पर प्रशासन की छापेमारी लगातार जारी है । शुक्रवार को जिला प्रशासन ने  पुरैनी स्थित मेसर्स केजी चौदहा फार्म पर अचानक दबिश दी है । केजी चौदह फर्म के मालिक थोक कैरोसिन के डीलर भी हैं जिनसे लगातार पूछताछ की गई।


जिले के खनिज आपूर्ति अधिकारी पीयूष शुक्ला ने बताया कि कुछ दिनों पहले विजय प्रकाश मिश्रा के पंप में जिला प्रशासन द्वारा छापेमार कार्यवाही के दौरान बड़ी मात्रा मे कैरोसिन और एथनॉल मिला था । उसी सिलसिले में पुरैनी स्थित मेसर्स केजी चौदहा फर्म में छापेमार कार्यवाही की गई है । पूछताछ कर यह जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में विजय प्रकाश के पंप में कैरोसिन किसके द्वारा सप्लाई किया गया था । उन्हें यह भी सूचना मिली थी कि पुरैनी स्थित मेसर्स केजी चौदहा फार्म से भी कैरोसिन सप्लाई हुआ था जिस सिलसिले में जिला प्रशासन ने कुठला थाने की पुलिस बल के साथ मेसर्स केजी चौदहा फार्म पर दबिश देते हुए पूछताछ कर रही है।


No comments